Top Banner
2008-2010 पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम का विकास कार्य अब इसके लिए पूरा हो गया है : अंग्रेज़ी गणित विज्ञान इतिहास इन विद्या क्षेत्रों को ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इन क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रम का बनना 2010- 2012 तक जारी रहेगा। 2011 से 2012 तक पहली से लेकर बारहवीं कक्षा तक ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम को तैयार करने की शुरुआत इन निम्नलिखित विषयों के लिए हो चुकी है : भूगोल भाषायेकला विद्या 2011 से 2013 तक भविष्य में होने वाले पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम के विकास का फोकस उन क्षेत्रों पर होगा जिनकी पहचान ऑस्ट्रेलियाई युवाओं के शैक्षिक उद्देश्यों के 2008 के मेल्बर्न घोषणापत्र में हुई थी। इसमें शामिल है निम्नलिखित विषयों पर ध्यान केंद्रित करना: अर्थशास्त्र एवं व्यापार नागरिक-शास्त्र एवं नागरिकता स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा डिज़ाइन एवं टेक्नोलोजी मेल्बर्न घोषणा पत्र इस एम सी इ इ सी डी वाइ ए वेबसाइट पर उपलब्ध है www.mceecdya.edu.au ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम के बारें में अधिक जानकारी के लिए जाइये : www.australiancurriculum.edu.au ए सी ए आर ए पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए ज़िम्मेदार है। ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम संक्षिप्त विवरण MCEECDYA एम सी इ इ सी डी वाइ ए यानी शिक्षा, आरंभिक बाल विकास एवं युवा मामलों के लिए मंत्री परिषद ए सी ए आर ए के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.acara.edu.au देखें या ए सी ए आर ए को [email protected] October 2011 edition HINDI
2

ए सी ए आर ए पहली कक्षा से लेकर ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम · ए सी ए आर ए ने देश

Sep 24, 2020

Download

Documents

dariahiddleston
Welcome message from author
This document is posted to help you gain knowledge. Please leave a comment to let me know what you think about it! Share it to your friends and learn new things together.
Transcript
  • 2008-2010पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम का विकास कार्य अब इसके लिए पूरा हो गया है:• अंग्रेज़ी• गणित• विज्ञान• इतिहासइन विद्या क्षेत्रों को ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।इन क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रम का बनना 2010-2012 तक जारी रहेगा।

    2011 से 2012 तकपहली से लेकर बारहवीं कक्षा तक ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम को तैयार करने की शुरुआत इन निम्नलिखित विषयों के लिए हो चुकी ह:ै• भूगोल• भाषायें• कला विद्या

    2011 से 2013 तकभविष्य में होने वाले पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम के विकास का फोकस उन क्षेत्रों पर होगा जिनकी पहचान ऑस्ट्रेलियाई युवाओं के शैक्षिक उद्देश्यों के 2008 के मेल्बर्न घोषणापत्र में हुई थी।इसमें शामिल है निम्नलिखित विषयों पर ध्यान केंद्रित करना:• अर्थशास्त्र एवं व्यापार• नागरिक-शास्त्र एवं नागरिकता• स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा• डिज़ाइन एवं टेक्नोलोजी

    मेल्बर्न घोषणा पत्र इस एम सी इ इ सी डी वाइ ए वेबसाइट पर उपलब्ध ह ैwww.mceecdya.edu.auऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम के बारें में अधिक जानकारी के लिए जाइय:े www.australiancurriculum.edu.au

    ए सी ए आर ए पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए ज़िम्मेदार है।

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रमसंक्षिप्त विवरण

    MCEECDYA एम सी इ इ सी डी वाइ ए यानी शिक्षा, आरंभिक बाल विकास एवं युवा मामलों के लिए मंत्री परिषद

    ए सी ए आर ए के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.acara.edu.au देखें या ए सी ए आर ए को [email protected]

    October 2011 edition

    HINDI

  • ऑनलाइन पाठ्यक्रम देश भर में रह रहे अध्यापकों की भी मदद करता है ताकि वो योजना बना सकें तथा जानकारी व साधनों को बांट सकें।

    आगे होने वाली विचार-विमर्श सभा में आप कैसे शामिल हो सकते हैं?

    30,000 से भी अधिक हिस्सेदारों ने पहली कक्षा से लेकर दसवीं तक के पाठ्यक्रम के ड्राफ्ट प्रारूप का उत्तर देके पहले चार विद्या के क्षेत्रों के विकास में योगदान दिया।

    विकास के अगले चरण के लिए सुझाव देने का सबसे आसान तरीका होगा ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम की वेबसाइट पर जाकर और ’विचार-विमर्श’ पर क्लिक करके।

    यहाँ पर आप किसी भी ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम के ड्राफ्ट या सभी ड्राफ्टों को जैसे ही वे उपलब्ध होते हैं आप पढ़ सकते हैं, निरीक्षण व डाउनलोड या प्रिन्ट कर सकते हैं। यह वेबसाइट एक ऐसा स्थान है जहाँ पर व्यक्ति जन व समूह ऑनलाइन सुझाव सर्वेक्षण को पूरा कर सकते हैं।

    ए सी ए आर ए राज्य, प्रदेश तथा राष्ट्रीय निमंत्रित फोरम एवं सार्वजनिक जानकारी सत्रों के विकास के हर चरण का का संचालन करती है। कई राज्य व प्रदेश अपने स्वयं के विचार-विमर्श सत्रों का संचालन कर सकते हैं। विचार-विमर्श की प्रकिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://www.acara.edu.au/curriculum/consultation. जायें।

    कहाँ पर आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम वेबसाइट (www.australiancurriculum.edu.au) पर पाठ्यक्रम के साथ-साथ सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नों के लिंक तथा जानकारी संबंधित तथ्य भी उपलब्ध हैं। ए सी ए आर ए वेबसाइट (www.acara.edu.au) पर भी सामान्य जानकारी और सहायता से संबंधित प्रलेख उपलब्ध हैं।

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम किस प्रकार लिखा जाता ह?ै

    ए सी ए आर ए ने देश की सबसे बेहतरीन प्रतिभा को अपनी ओर खींचा ह,ै जिसमें अध्यापक, पाठ्यक्रम विशेषज्ञ एवं विषय विशेषज्ञ शामिल हैं। पाठ्यक्रम लेखकों का सहयोग सलाहकारी समूह द्वारा होता है जिसमें कई प्रकार के विशेषज्ञ, जिसमें विषय तथा विद्या क्षेत्र के विशेषज्ञ, विद्यालय विशेषज्ञ तथा निष्पक्षता व विभिन्नता में निपुणता रखने वाले सदस्य शामिल हैं।

    लिखने की प्रकिया में आवश्यक स्थलों पर, विशेषज्ञ तथा दिलचस्प पार्टी देश भर से बुलाये जाते हैं ताकि वे अपने विचार और टिप्पणी दे सकें।

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम में क्या शामिल ह?ै

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम इस बात की व्यवस्था करते हैं कि विद्या क्षेत्रों के संदर्भ में हर ऑस्ट्रेलिया छात्र को क्या पढ़ाना चाहिए, सामान्य योग्यता तथा पाठ्यक्रम से संबंधित प्राथमिकतायें।

    पाठ्यक्रम के प्रमुख तत्व हैं मूल विवरण एवं विद्या क्षेत्रों में संगठित उपलब्धि मानक। मूल विवरण यह दर्शाते हैं कि अध्यापकों से क्या पढ़ाने की अपेक्षा की जाती है। उपलब्धि मानक यह दर्शाते हैं कि छात्र खासतौर पर क्या सीखने और करने में सक्षम हैं जब वे विद्यालय में रहने के दौरान आगे बढ़ते हैं।

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम मूल विवरण को समझाने के लिए कई उदाहरण देता है जिसे विस्तारता कहते हैं।छात्रों के कार्य सैम्पल उपलब्धि मानक को समझाते हैं।

    देश भर में रह रहा हर ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति यह देख सके कि क्या पढ़ाया जा रहा है इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैwww.australiancurriculum.edu.au

    पहली कक्षा से लेकर दसवीं तक के ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम के बारे में

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम, मूल्यांकन एवं प्रतिवेदन प्राधिकारी (ए सी ए आर ए) सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पाठ्यक्रम को बनाने के लिए ज़िम्मेदार है जो सभी ऑस्ट्रेलियाई छात्रों को प्रेरणा व चुनैती देगा।

    ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री नींव (पहली कक्षा) से लेकर बारहवीं तक ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम के विकास एवं परिपालन में प्रतिबद्ध है,ं शुरुआत में अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान एवं इतिहास के क्षेत्रों में, तथा साथ साथ भूगोल, कला विद्या एवं भाषायें और बाद में सभी विद्या के क्षेत्र ।

    अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान एवं इतिहास के पहली कक्षा से लेकर दसवीं तक के ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम तैयार हो चुके हैं तथा उपलब्ध है:ं www.australiancurriculum.edu.au.

    अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान एवं इतिहास के उच्चतर माध्यमिक ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम पर काम जारी है तथा आगे के लिए विचार-विमर्श सभा 2012 को आयोजित की गयी है।

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम को क्यों बनाया जाए?

    सभी ऑस्ट्रेलियाई युवाओं का ऑस्ट्रेलिया की उत्पादन क्षमता एवं जीवन की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण करना बहुत आवश्यक है। ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम को बनाना सभी ऑस्ट्रेलियाई राज्यों एवं प्रदेशों की प्रतिबध्ता को दर्शाता है ताकि वो एक साथ काम करते हुए सभी ऑस्ट्रेलियाई युवाओं के लिए एक सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम की स्थापना करें।

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम माता-पिता, अध्यापकोंएवं छात्रों को स्पष्ट रुप से बतायेगा कि युवा लोगों को क्या पढ़ाना चाहिए तथा सीखने की गुणवत्ता जिसकी उन्हें उनसे अपेक्षा ह,ै चाहे वे ऑस्ट्रेलिया के किसी भी विद्यालय में जायें।

    Australian Curriculum

    www.australiancurriculum.edu.au

    ऑस्ट्रेलियाई पाठ्यक्रम